भारत ही नहीं वरन विश्व साहित्य में मुँशी प्रेमचंद जी का एक अलग स्थान है, और बना रहेगा | शायद ही कोई ऐसा साहित्य प्रेमी होगा, जिसने मुँशी प्रेमचंद जी को न पढ़ा हो | शायद अब उनके बारे में कुछ और कहने को बचा ही नहीं है| वो एक महान साहित्यकार ही नहीं, एक महान दार्शनिक भी थे | मेरी तरफ से उस महान कलम के सिपाही को एक श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित यह ब्लॉग, जिसमे मैं उनके अमूल्य साहित्य में से उनके कुछ महान विचार प्रस्तुत करूँगा........

Click here for Myspace Layouts

फ़रवरी 13, 2012

उद्देश्य


"दुनिया अंधी है और दूसरों को अंधा बनाये रखना चाहती है । जो खुद अपने लिए नई राह निकलेगा उस पर संकीर्ण विचार वाले हँसे, तो क्या आश्चर्य है।

मानव जीवन का उद्देश्य कुछ और भी है, खाना, कमाना और मर जाना नहीं ।"

- मुँशी प्रेमचंद 

15 टिप्‍पणियां:

  1. "मानव जीवन का उद्देश्य कुछ और भी है, खाना, कमाना और मर जाना नहीं ।"

    उत्तम विचार......!!

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर विचार । मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है । धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत अच्छी बात कही है...गज़ब

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तम विचार ... मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है ....धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  5. मानव जीवन कितना अमूल्य है यह हमें कबीर, नानक और ईसा को देखकर पता चलता है...कि एक मानव कितनी ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है...लेकिन दुनिया इस जीवन को चलाने के लिए बस कमाना, खाना ही जरूरी समझती है...
    प्रेमचन्द ने इस उद्देश्य को समझा और अमर हो गए. सार्थक पोस्ट !

    जवाब देंहटाएं
  6. बेनामीफ़रवरी 28, 2012

    आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया ।

    जवाब देंहटाएं
  7. मुंशी जी के लेखन की तो मैं वैसे भी फैन हूँ उनके विचारों को यहाँ प्रस्तुत करने के लिए आभार ....

    जवाब देंहटाएं

जो दे उसका भी भला....जो न दे उसका भी भला...