"हानि, लाभ, जीवन, मरण, यश, अपयश विधि के हाथ है, हम तो खाली मैदान में खेलने के लिए बनाये गए हैं| सभी खिलाड़ी मन लगाकर खेलते हैं ; सभी चाहते हैं की हमारी जीत हो|
लेकिन जीत एक ही की होती है , तो क्या इससे हारने वाले हिम्मत हार जाते हैं? वह फिर खेलते हैं, फिर हार जाते हैं, तो फिर खेलते हैं| कभी न कभी तो उनकी जीत होती ही है| "
- मुँशी प्रेमचंद
Bahut hi vicharotejjak abhivykti
जवाब देंहटाएंGyanchand marmagya
यक़ीनन..... आशावादी विचार
जवाब देंहटाएं... और इसी तरह चलता रहता है जीवन का क्रम कभी हार कभी जीत ! क्योंकि कर्म करने पर ही हमारा अधिकार है फल पर नहीं.
जवाब देंहटाएंnice blog
जवाब देंहटाएंMusic Bol
Lyrics Mantra